¡Sorpréndeme!

SHAJAPUR: कथावाचक ने पत्नी के डर से शिष्या को कमरे में बंद किया, ||Police|| लेकर घर पहुंच गई पत्नी

2022-08-17 14 Dailymotion

SHAJAPUR. तस्वीरों में नजर आ रहे शख्स का नाम जितेंद्र महाराज है जो एक कथावाचक (Narrator) है...मामला कथावाचाक पति, पत्नि और उसकी कथित शिष्या (Disciple) से जुड़ा है... दरअसल कथावाचक जितेंद्र महाराज की पत्नी रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके गई थी... इसी दौरान महिला को खबर मिली की उसकी गैरमोजूदगी में शिष्या उसके पति के घर पहुंच गई है...जिसके बाद महिला, पुलिस और अपने भाईयों के साथ अपने ससुराल पहुंच गई...यहां महिला ने शिष्या को एक बंद कमरे से बाहर निकलवाया जिसके बाद तो हंगामा हो गया... इस गहमागहमी में शिष्या ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद महिला कांस्टेबल (Women Constable) ने फटकार लगाते हुए थाने ले गई...फिलहाल पुलिस (Police) ने पत्नी सीमा शर्मा की शिकायत पर कथावाचक पर मामला दर्ज किया है....